बीजेपी को बड़ा झटका, सहयोगी पार्टी ने किया अलग होने का एेलान
December 15, 2017
मुंबई, भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है, एक सहयोगी पार्टी ने अलग होने का एेलान कर दिया है. 2019 के लोकसभा चुनावों को देखते हुये बीजेपी के लिये यह खतरे की घंटी है कि लोकसभा चुनाव से पहले ही सहयोगी दल किनारा कर रहें हैं.
महाराष्ट्र में शिवसेना ने जल्द बीजेपी से अलग होने का ऐलान किया है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे और युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने 2019 का आमचुनाव शिवसेना द्वारा अकेले लड़ने का संकेत दिया है.शिवसेना काफी समय से बीजेपी और मोदी सरकार से खफा चल रही है. महाराष्ट्र सरकार में पिछले तीन वर्षों से शामिल शिवसेना भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस से समर्थन वापस लेने की बात कहती रही है.
इस साल दशहरे के मौके पर ठाकरे ने नोटबंदी व हिंदुत्व के एजेंडे से पीछे हटने को लेकर बीजेपी पर हमले किए और ईंधन कीमतों में लगातार वृद्धि से बढ़ रही महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, ग्रामीण भारत की परेशानियों, युवाओं की समस्या, वंदे मातरम गाने पर दोहरा मापदंड, जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर बीजेपी की नीतियों पर सवाल खड़े किए थे.
इससे पहले गुजरात चुनाव को लेकर भी आदित्य ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसा था. आदित्य ने ट्वीट कर कहा था कि ”देश में अगर एक मजबूत लीडरशीप, बहुमत वाली सरकार, और मजबूत इंटेलिजेंस सर्विस होने के बाद भी कोई पार्टी कहती है कि पड़ोसी देश उसके राज्यों के चुनाव में लोगों के मन को प्रभावित कर सकता है तो सरकार क्या कर रही है? प्रचार कर रही है.”
मौजूदा हालातों को देखते हुये नही लगता कि महाराष्ट्र में शिवसेना – बीजेपी गठबंधन अब लंबी दूरी तय कर पायेगा. आदित्य ठाकरे के बयान पर बीजेपी क्या रूख अपनाती है यह देखने वाली बात होगी. आदित्य ठाकरे के बयान से यह तय है कि शिवसेना, बीजेपी से गठबंधन तोड़ने का पूरा मन बना चुकी है. अब बस उसे औपचारिकता पूरी करनी है.