नई दिल्ली, दिल्ली, गोवा और आंध्र प्रदेश की कुल 4 विधानसभा सीटों पर 23 अगस्त को हुए उपचुनाव मे बीजेपी, दिल्ली मे आम आदमी पार्टी से बुरी तरह हारी, पर गोवा मे जीत हातिल की है।आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले की नंदयाल विधानसभा सीट पर दूसरे चरण की मतगणना में तेलगुदेशम पार्टी के उम्मीदवार लगभग 2800 वोटों से आगे चल रहे हैं.
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के बवाना सीट में हुए उपचुनाव में बीजेपी से अपना बदला ले लिया है. आम आदमी पार्टी के रामचंद्र ने भाजपा के प्रत्याशी वेद प्रकाश को 24,000 वोटों से हरा दिया है. इससे पहले वेद प्रकाश ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और वह बीजेपी में शामिल हो गये थे. आम आदमी पार्टी ने बवाना के उपचुनाव में राम चन्द्र को प्रत्याशी बनाया था. वहीं भाजपा ने वेदप्रकाश को मैदान में उतारा था. कांग्रेस इस बार भी कुछ नहीं कर पाई और 30,758 वोटों के साथ सुरेंद्र कुमार तीसरे नंबर पर रहे हैं.
आप पार्टी की ये बड़ी जीत है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस जीत को कार्यकर्ताओं और विधायकों की जीत बताया है. साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं और विधायकों का धन्यवाद दिया है.
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने पणजी उपचुनाव में 4803 वोटों से जीत हासिल की है. साथ ही गोवा की वालपोई सीट पर भाजपा भी विश्वजीत राणे ने जीत हासिल कर ली है.
आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले की नंदयाल विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. दूसरे चरण की मतगणना में तेलगुदेशम पार्टी के उम्मीदवार लगभग 2800 वोटों से आगे चल रहे हैं. सत्तारुढ़ टीडीपी और विपक्षी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस के बीच कांटे की लड़ाई है.