बीजेपी ने किसानों के साथ किया धोखा, उनका भविष्य जमाखोरों के हवाले किया-कांग्रेस
May 20, 2017
लखनऊ, तीन साल में बीजेपी ने देश के अन्नदाताओं के साथ धोखा किया है और उनके बच्चों का भविष्य जमाखोरों के हवाले कर दिया है. यह विचार आज, केंद्र की मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर कांग्रेस ने पार्टी ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान व्यक्त किये. प्रेस कॉन्फ्रेंस में, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर के साथ कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सूूरजेवाला भी मौजूद थे.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सूूरजेवाला ने कहा कि यूपी में किसानों की ऋणमाफी की घोषणा कर वाहवाही लूटने का छलावा किया गया.यूपी के 2 करोड़ 15 लाख छोटे और सीमांत किसान परिवारों में से सिर्फ 886.68 लाख किसान ही बैंकिंग व्यवस्था के दायरे में आते है. उन्होने बताया कि हर साल 12 हज़ार से ज्यादा किसान देश में आत्महत्या कर रहे हैं. यह आंकड़ा 2014 में बढ़कर 14 हज़ार हो गया. वहीं आज हमारे देश की 62 फीसदी आबादी किसान है.
कांग्रेस ने योगी सरकार से मांग की है कि यूपी के किसानों की ऋण माफी पर सरकार श्वेत पत्र जारी करे. यूपी में 80 लाख टन गेंहू खरीदने का वादा बीजेपी ने सरकार में आने से पहले किया था. लेकिन अब तक सिर्फ 7 लाख टन ही गेंहू सरकार ने खरीदा है.