बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की नसीहत पर योगी सरकार के मंत्री ने दिया करारा जवाब….
May 14, 2018
लखनऊ, कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर सुधर जाएं नहीं तो कार्रवाई होगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे के इस बयान से पूरे प्रदेश की सियासत गर्मा गई है.
कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पलटवार करते हुए कहा कि पिछड़ों और गरीबों के हक की लड़ाई लड़ना अगर गलत है तो यह गलती मैं बार-बार करूंगा. राजभर ने बताया कि हम सत्ता सुख के लिए राजनीति नहीं करते हैं. हम पिछड़ों के हक के लिए संघर्ष करते रहेंगे, चाहे इसका परिणाम कुछ भी हो.
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने एससी/एसटी, मुस्लिम और सामान्य वर्ग के 24 लाख छात्रों के लिए बजट में 3,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. जबकि, 26 लाख पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए मात्र 1,085 करोड़ स्कॉलरशिप का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा सरकार ने एससी/एसटी, मुस्लिम व जनरल के वंचित छात्रों के लिए एक पोर्टल खोला है. वंचित छात्र 16 अप्रैल से 15 मई तक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. लेकिन पिछड़े छात्रों के लिए कोई पोर्टल की व्यवस्था नहीं की गई है.
उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग में तीन कटेगरी पिछड़ा, अति पिछड़ा व सर्वाधिक पिछडा़ बनाकर सबको हिस्सा दिलाने की लडा़ई वह लड़ते रहेंगे. पात्रों को आवास, पेंशन, शौचालय व राशन कार्ड की लड़ाई उनकी जारी रहेगी. अगर यह लड़ाई गलत है तो वह यह गलती करते रहेंगे.