लखनऊ, समाजवादी पार्टी और विधान परिषद से इस्तीफा दे चुके अशोक बाजपेयी समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं. आज बाजपेयी ने राजधानी लखनऊ में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और दिनेश शर्मा की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली.
अपने समर्थकों के साथ सपा नेत्री डॉ श्वेता सिंह बीजेपी मुख्यालय पहुंची थीं. बीजेपी ज्वाईन करने के बाद उन्होंने कहा कि सपा में कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं होता है. वहीं मुझे 10 महीने तक लखनऊ पूर्वी का उम्मीदवार घोषित करने के बाद भी टिकट काट दिया गया. सपा में मेरी उपेक्षा हुई उसी से आहत होकर बीजेपी में शामिल हुई हूं.
वहीं सपा के वरिष्ठ नेता अशोक बाजपेयी ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी का दामन थाम किया. बताया जाता है कि अशोक बाजपेयी मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी थे. उन्होंने कहा कि मै बीजेपी की नीतियों और पीएम मोदी के विजन को लेकर बीजेपी में शामिल हुआ हूं. अब सपा में मुझे घुटन महसूस होने लगी थी.