बीजेपी सरकार में दलितों व पिछड़ों को कभी भी न्याय नहीं मिल सकता – मायावती
January 13, 2018
लखनऊ ,बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के आधिकारिक खुलासे पर टिप्पणी करते हुये कहा कि ऐसी शिकायतों का क्या फायदा? क्या अनुसूचित जाति आयोग द्वारा इसके खिलाफ आगे कोई कानूनी कार्रवाई राज्य सरकार के खिलाफ की गयी है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में दलितों व पिछड़ों को कभी भी न्याय नहीं मिल सकता है.
मायावती ने कहा है कि योगी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार सत्ता के नशे में चूर है. सपा सरकार के ‘सैफई महोत्सव’ और ‘लायन सफारी’ की तरह यह सरकार भी ‘गोरखपुर महोत्सव’ पर सरकारी धन लुटाने में मस्त है. सरकार जन समस्याओं पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही. योगी सरकार ‘गोरखपुर महोत्सव’ के आयोजन में धन व संसाधन लुटाने में मस्त है.
मायावती ने बाराबंकी में जहरीली शराब से 12 से अधिक लोगों की मौत पर दुःख जताते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार सिर्फ अनुग्रह राशि व मजिस्ट्रेटी जांच तक ही सीमित है. दोषियों को सज़ा देने के मामले में सरकार का रिकार्ड फिसड्डी है. इस कारण सरकारी लापरवाही व उनमें लोगों की मौतों की घटनायें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं.