Breaking News

बीपीएल टीम खुलना टाइटंस के कोच बनेंगे जयवर्धने

ढाका, हाल ही में मुंबई इंडियंस को इंडियन प्रीमियर लीग  का तीसरा खिताब दिलाने वाले कोच श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने बांग्लादेश प्रीमियर लीग  टीम-खुलना टाइटंस के कोच की भूमिका में दिखेंगे। टाइटंस ने दो सत्र के लिए जयवर्धने के साथ करार किया है। जयवर्धने ने बीपीएल में ढाका डायनामाइट्स से 2016 में अपनी राष्ट्रीय टीम के साथी कुमार संगाकारा के साथ दो मैच खेले थे।

देखिये, सहारनपुर जाने की इजाजत न मिलने पर, क्या बोले अखिलेश यादव ?

क्रिकइंफो ने जयवर्धने के हवाले से लिखा है, पिछले साल बीपीएल में खेलने का मैंने आनंद उठाया था। वो अनुभव मुझे 2017 में बीपीएल में काम करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा, बांग्लादेश के लिए बीपीएल एक अच्छा टूर्नामेंट है। मैं इसकी एक अच्छी और सम्मानित फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं।

जानिये, मोदी के संसदीय क्षेत्र में, क्यों लगे योगी गो बैक के नारे ?

फ्रेंचाइजी के प्रबंधकीय निदेशक काजी इनाम अहमद ने कहा, हम जयवर्धने के साथ दो साल का करार कर काफी खुश हैं। वह मैदान पर हमेशा से अच्छे कप्तान रहे हैं और उन्होंने श्रीलंका के लिए कई बड़े टूर्नामेंट जीते हैं। उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि टाइटंस के सभी खिलाड़ी उनसे काफी कुछ सीखेंगे। बीपीएल का अगल संस्करण इसी साल चार नवंबर से शुरू होगा।

पूर्व बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बनाई नई पार्टी, देखिये किनको मिली जिम्मेदारी