बीमारी को लेकर शर्मिंदा नहीं होना चाहिए- अमिताभ बच्चन

amitabhमुंबई, मेगास्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि महिलाओं को स्तन कैंसर को लेकर शर्मिंदगी महसूस नहीं करनी चाहिए और उसे अन्य किसी रोग के तौर पर ही लेना चाहिए। बिग बी ने कल एबीसी ऑफ ब्रेस्ट हेल्थ नामक एक मोबाइल एप्प लॉन्च करते समय कहा कि स्तन कैंसर हमारे समाज में एक संवेदनशील मुद्दा है। यह एप्प इस बीमारी से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करवाता है।

अभिनेता ने कहा, कई बार समाज में यह काफी संवेदनशील मुद्दा बन जाता है। यह एक ऐसा विषय बन सकता है जो कई बार महिलाओं के लिये शर्मिंदगी भरा हो सकता है। उन्होंने कहा, लेकिन मुझे लगता है कि इस बीमारी को लेकर किसी को भी शर्मिंदा महसूस नहीं करना चाहिए। हम इंसान हैं।

हम सभी बीमारियों को लेकर अतिसंवेदनशील हैं। मोबाइल एप्प का निर्माण उषालक्ष्मी ब्रेस्ट कैंसर फाउंडेशन ने किया है। पूर्व में पोलियो और तपेदिक जैसे स्वास्थ्य अभियानों का हिस्सा रह चुके अमिताभ का मानना है कि इस तरह की एप्प बेहद अहम हैं क्योंकि किसी भी बीमारी से निपटने का सबसे अहम पहलू ज्ञान है।

Related Articles

Back to top button