पटना, बिहार क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष रामकुमार ने अपने ही संघ के सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह तथा पूर्व सचिव अजय नारायण शर्मा के ऊपर बिहार के क्रिकेट के विकास हेतु मिले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से मिले लाखों रुपये के सामान के गबन का आरोप लगाते हुए दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। रामकुमार के मुताबिक अजय और रविशंकर ने बीसीसीआई से मिले 50 लाख रूपये और 64 लाख रूपये के सामग्री का गबन किया है।
इसे देखते हुए रामकुमार ने पटना के सचिवालय थाना में मामला दर्ज कराया है। इन लोगों के ऊपर आईपीसी धारा के तहत 406/420/379/34 केस दर्ज हो गया है। बीसीसीआई ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय में एसएलपी नम्बर 35160/2013 बिहार क्रिकेट संघ के दो गुटों के इसी पैसे के विवाद के कारण चल रहे केस में पूर्व के दो सचिव संजय पटेल एवं अनुराग ठाकुर ने अपने अपने हलफनामा में बीसीसीआई के द्वारा दिए गए 50 लाख रूपये के गबन का आरोप लगा चुका है।