Breaking News

बीसीसीआई की लाभार्थी महिला क्रिकेटरों में एडुल्जी भी शामिल

नई दिल्ली,  प्रशासकों की समिति  की सदस्या और पूर्व भारतीय कप्तान डायना एडुल्जी देश की महिला क्रिकेटरों के लिये इस साल शुरू किये गये एकमुश्त अनुग्रह राशि पाने की सीधे लाभार्थी बन गयी हैं। पूर्व भारतीय महिला खिलाडियों को उनके अंतरराष्ट्रीय मैचों के आधार पर 15 लाख रूपये से लेकर 25 लाख रूपये तक की अनुग्रह राशि मिलेगी।

एडुल्जी ने 20 टेस्ट और 24 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और वह इस लाभ को हासिल करने की हकदार है। उन्होंने सीओए सदस्य बनने के बाद यह लाभ मिला है। एडुल्जी ने सीओए की उस बैठक में हिस्सा नहीं लिया था जिसमें महिला क्रिकेटरों को आर्थिक लाभ देने पर चर्चा हुई थी। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने एडुल्जी के पक्ष में कहा, सीओए की बैठक के विवरण में भी यह दिया गया है कि डायना एडुल्जी ने महिला क्रिकेटरों पर चर्चा के दौरान खुद को अलग रखा था ताकि हितों के टकराव का मामला नहीं बने।

लेकिन जिस तरह से लाभार्थियों के लिये अनुग्रह राशि तय की गयी और बीसीसीआई की आम सभा में रखे बिना इसे पारित करने को लेकर सवाल उठने लगे हैं। बीसीसीआई के एक अन्य अधिकारी ने कहा, निश्चित तौर पर उन्हें  को लाभ मिलना चाहिए लेकिन वह उस समिति की सदस्य है जिसने फैसला किया। बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान विभिन्न मैदानों पर पूर्व महिला खिलाडियों को सम्मानित करना भी शुरू कर दिया है। खिलाडियों को टोकन चौक दिये जा रहे हैं और धनराशि उनके बैंक खातों में जमा की जा सकती है।