बीसीसीआई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रकृति पर अब तक फैसला नहीं- पीसीबी प्रमुख

कराची, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने सोमवार को संकेत दिया कि पीसीबी ने द्विपक्षीय श्रंृंखला खेलने के सहमति पत्र का सम्मान नहीं करने के लिए बीसीसीआई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रकृति पर अब तक फैसला नहीं किया है। शहरयार ने कहा कि पीसीबी को यह फैसला करने में लगभग एक महीने का समय लगेगा कि 2014 में किए गए एमओयू का सम्मान नहीं करने के लिए वह बीसीसीआई के खिलाफ क्या कानूनी कार्रवाई करे।
शहरयार ने कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय बैरिस्टर को नियुक्त कर सकते हैं, यह क्यूसी अगले कदम पर हमें सलाह देगा। लेकिन हमारे पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) की विवाद निवारण समिति, अंतरराष्ट्रीय खेल पंचाट और अन्य अंतरराष्ट्रीय अदालत में मामला दायर करने का विकल्प भी है। शहरयार ने कहा कि भारतीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीसीसीआई में हुए मौजूदा बदलाव के बावजूद पीसीबी भारतीय बोर्ड के खिलाफ कानूनी कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगा।