बीसीसीआई ने नई आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए टेंडर जारी करने की घोषणा की

नयी दिल्ली,  आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की ओर से निविदा (टेंडर) प्रक्रिया के जरिए आईपीएल 2022 सीजन से टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए प्रस्तावित नई दो टीमों में से एक के स्वामित्व और संचालन का अधिकार हासिल करने के लिए बोलियों के लिए आवेदन मंगाए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी पुष्टि की है।

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, “ कोई भी कंपनी 10 लाख रुपए देकर बोली संबंधी दस्तावेज खरीद सकती है। बोली लगाने के लिए आवेदन की अंतिम तारीख पांच अक्टूबर है। आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए सभी इच्छुक पार्टियां

आईटीटीआईपीएल2021@बीसीसीआई.टीवी पर ईमेल कर सकती है। बोली लगाने के लिए आवेदन करना आवश्यक है। आवेदन में निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले और उसमें निर्धारित अन्य नियमों और शर्तों के अधीन लोग ही बोली लगाने के लिए पात्र होंगे। यह स्पष्ट किया जाता है कि केवल आवेदन करने से कोई व्यक्ति बोली लगाने का हकदार नहीं होगा। ”

उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई के पास बिना कोई कारण बताए किसी भी स्तर पर किसी भी तरीके से बोली प्रक्रिया को रद्द या संशोधित करने का अधिकार सुरक्षित है।

Related Articles

Back to top button