नयी दिल्ली, सरकार देश के 20 राज्यों में कैंसर संस्थान खोलेगी जिनपर 2400 करोड़ रुपये की लागत आयेगी। स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान बताया कि 20 राज्यों में कैंसर संस्थान खोले जाएंगे और इनमें से हर संस्थान पर 120 करोड़ रुपये खर्च आयेगा।
नड्डा ने बताया कि हरियाणा के झज्झर स्थित एम्स में 2000 करोड़ रुपये की लागत से कैंसर शोध संस्थान स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि देश के विभिन्न भागों में कैसर के बाद स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित 50 अन्य संस्थान खोले जाएंगे ।
असाध्य बीमारियों से जुडे सवालों पर श्री नड्डा ने कहा कि इन का कारण बदलती जीवन शैली है । उन्होंने बताया कि स्कूलों में पाठ्यक्रम के जरिये कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ मिलकर काम किया जाएगा ।