Breaking News

बीस से अधिक ट्रेनें लेट, जनता और फरक्का एक्सप्रेस रद्द

trainलखनऊ,  कोहरा न होने के बावजूद भी 20 से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही है। वहीं फरक्का एक्सप्रेस रद्द होने के कारण बुधवार और शुक्रवार को लखनऊ नहीं आएगी। इसके साथ ही जनता एक्सप्रेस 17 मार्च तक निरस्त रहेगी, जबकि साबरमती एक्सप्रेस वाराणसी की जगह सुलतानपुर तक ही जाएगी। उत्तर रेलवे के वरिष्ठ डीसीएम शिवेंद्र शुक्ल ने बताया कि 13483 मालदा टाउन दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस मंगलवार को रद्द रहने के कारण बुधवार को लखनऊ नहीं आयेगी।

वहीं 13484 दिल्ली मालदाटाउन फरक्का एक्सप्रेस गुरूवार को निरस्त रहने के कारण शुक्रवार को लखनऊ नहीं आयेगी। उन्होंने बताया कि वाराणसी रेलवे स्टेशन पर वाशिंग लाइन का कार्य होने की वजह से 17 मार्च तक जनता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी, जबकि साबरमती वाराणसी की जगह सुलतानपुर तक ही जाएगी। वरिष्ठ रेल अधिकारी ने बताया कि 20 से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। उन्होंने बताया कि लम्बी दूरी के साथ लोकल ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।

अधिकारी ने बताया कि जम्मू में पड़ रही धुंध से यहां से आने वाली ट्रेनें अभी तक पटरी पर नहीं आ पाई है। इसके साथ ही दिल्ली से आने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। वहीं लखनऊ मंडल से भी कई ट्रेनें देरी से संचालित हो रही हैं। उन्होंने बताया कि लम्बी दूरी की ट्रेनों के अधिक लेट होने से यात्रियों को खाने-पीने की दिक्कतें हो रही हैं। इस बारे में कई यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से शिकायत की है।

निर्धारित समय से देरी से चलने वाली ट्रेनों में संपर्कक्रांति एक्सप्रेस,हरिद्वार इलाहाबाद एक्सप्रेस, सुलतानपुर एलटीटी एक्सप्रेस, पटना-कोटा एक्सप्रेस, हिमगिर एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस, सरयू यमुना एक्सप्रेस, ग्वालियर बरौनी मेल, नीलांचल एक्सप्रेस, जम्मू-गोरखपुर एक्सप्रेस, उपासना एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस, नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, (14015) सद्भावना एक्सप्रेस, वैशाली, मरूधर एक्सप्रेस,(13050) अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस, (15708) अम्रपाली एक्सप्रेस, (15005) राप्ती गंगा, अर्चना एक्सप्रेस के साथ कई लोकल ट्रेनें शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *