Breaking News

बी-डिवीजन के फाइनल में नोएडा सिटी, कॉलेजियन

नयी दिल्ली, कॉलेजियन एफसी ने फुटबॉल दिल्ली बी-डिवीजन लीग के सेमीफाइनल में मंगलवार को तमाम अनुमानों और अटकलबाजियों को गलत साबित करते हुए ईमी हीरोज एफसी को 1-0 से हराकर उलटफेर को अंजाम दिया।

अंबेडकर स्टेडियम पर खेले गये दूसरे सेमीफाइनल में नोएडा सिटी एफसी ने अपने मैन ऑफ द मैच पीयूष भंडारी के हरफनमौला प्रदर्शन से जुबा संघा एफसी को शूटआउट में मात दी।

इस रोमांचकारी मुकाबले में नोएडा के गोली जयदीप सचदेवा के कमजोर प्रदर्शन के चलते बिजोय गुसाई ने जुबा संघा को बढ़त दिलाई। पीयूष भंडारी ने अंतिम मिनट में बराबरी का गोल दागकर हिसाब चुकता कर दिया। टाई ब्रेकर में पीयूष ने गोलकीपर की भूमिका निभाते हुए दो सुंदर बचाव कर अपनी टीम को 6-5 (1-1) से जीत दिलाई।

टाई ब्रेकर में नोएडा के लिए पीयूष, मनीष सुयाल, प्रांजय सिंह, आकाश नागर और थंगमीलीन के निशाने लक्ष्य पर रहे। जुबा संघा के पवन, महिप, नितेश और बिजॉय ही गोल कर सके।

इससे पूर्व, पहले सेमी फाइनल में सातवें मिनट में कुशाग्र उप्रेती द्वारा जमाया गोल कॉलेजियन के लिये निर्णायक साबित हुआ। अधिकांश समय ईमी का दबदबा रहा लेकिन आत्महत्या पर उतारू ईमी टीम के फारवर्ड नौसीखिया नजर आए और उन्होंने गोल करने के आधा दर्जन अवसर गंवाकर हार का स्वाद चखा।

कॉलेजियन और नोएडा सिटी 12 मई को खेले जाने वाले फाइनल में खिताब के लिये आमने-सामने होंगी।