बुदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा लिये होगी कर्मियों की नियुक्ति

लखनऊ , बुदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे पर यातायात की सुरक्षा के मद्देनजर औरैया की तीन, इटावा की दो तथा उन्नाव की एक नई पुलिस चौकी के लिये पदो के सृजन के आदेश निर्गत कर दिये गयेे हैं।

प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने सोमवार को बताया कि औरैया में तीन नवीन पुलिस चौकियों क्रमशः नौरी, तुर्कपुर व मिहौली एवं इटावा जिले की दो पुलिस चौकियों रैम्प व ताखा तथा उन्नाव की एक पुलिस चौकी राजेपुर के लिये उपनिरीक्षक, नागरिक पुलिस का 1-1, मुख्य आरक्षी, नागरिक पुलिस के 02-02 तथा आरक्षी, नागरिक पुलिस के 14-14 कुल 102 पदो का सृजन किया गया है।

प्रदेश सरकार द्वारा यह निर्णय इस क्षेत्र में बेहतर शांति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने, अपराधों पर और अधिक प्रभावी तरीके से अंकुश लगाये जाने, महिलाओं एवं जन-सामान्य को और अधिक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है।

Related Articles

Back to top button