बुरहान की मौजूदगी का सुरक्षा बलों को मालूम नहीं थाः महबूबा मुफ्ती
July 29, 2016
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को दावा किया कि सुरक्षा बलों को मालूम नहीं था कि जहां मुठभेड़ हुई, वहां हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर बुरहान वानी भी मौजूद था। उन्हें सिर्फ इतना पता था कि घर के भीतर तीन आतंकवादी मौजूद हैं। महबूबा ने कहा, यदि सुरक्षा बलों को बुरहान की मौजूदगी के बारे में पता होता, तो हमारे सामने ऐसी स्थिति नहीं होती, जब राज्य में हालात बेहतर हो रहे थे। पुलिस और खुफिया एजेंसियां कह रही हैं कि उन्हें नहीं पता था कि बुरहान वहां मौजूद था। मुख्यमंत्री ने कहा, सरकार को हालात पर काबू पाने के लिए पर्याप्त वक्त नहीं मिला जैसा कि 2013 में संसद हमले के दोषी अफजल गुरू को फांसी दी गई थी। उस समय तत्कालीन मुख्यमंत्री उमर अफजल की फांसी के बारे में जानते थे, इसलिए उन्होंने पहले ही सारे इंतजाम कर रखे थे। हमें तो कुछ पता ही नहीं था और हमें अचानक पता चला। लेकिन इसके बाद भी हमने कफ्र्यू लगाने की कोशिश की ताकि बच्चे बाहर न आएं।