बृहन्मुंबई के मेयर के चुनाव मे भाजपा पड़ी नरम, शिवसेना को करेगी समर्थन
March 5, 2017
मुंबई, बृहन्मुंबई महानगर पालिका मेयर के लिए चल रही खिंचतान के बीच आज भाजपा ने शिवसेना को समर्थन देने का ऐलान कर दिया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहकर यह स्पष्ट कर दिया कि भाजपा शिवसेना का समर्थन करेगी, लेकिन पारदर्शिता के मुद्दे पर समझौता नहीं करेगी।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुंबई मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए भाजपा उम्मीदवार नहीं खड़ा करेगी।उधर शिवसेना ने बृहन्मुंबई नगर निगम में मेयर और डिप्टी-मेयर के पदों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। शिवसेना के वरिष्ठ नेता अनिल परब ने बताया कि विश्वनाथ महादेश्वर मेयर पद के लिए और हरेश्वर वर्लीकर डिप्टी-मेयर पद के लिए शिवसेना के उम्मीदवार होंगे। बीएमसी चुनावों में 84 सीटें जीतकर शिवसेना सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी जबकि भाजपा 82 सीटें जीतकर दूसरे पायदान पर रही।