Breaking News

बेंगलुरू एफसी के खिलाफ प्रबल दावेदार होगा मोहन बागान

कटक,  गत चैम्पियन मोहन बागान आई लीग में मिली निराशा को पीछे छोड़कर कल यहां बेंगलुरू एफसी के खिलाफ होने वाले फेडरेशन कप फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में जीत दर्ज करने की कोशिश करेगा। चौदह बार की चैम्पियन टीम अपनी बादशाहत साबित करने और अगले सत्र के लिये एएफसी कप स्थान सुनिश्चित करना चाहेगी।

बागान की टीम इस सत्र के दौरान बेंगलुरू एफसी से पांच बार भिड़ चुकी है और पिछली बार दोनों टीमों की भिड़ंत एएफसी कप ग्रुप लीग मुकाबल में हुई थी जिसमें मोहन बागान ने 3-1 से जीत दर्ज की थी। इससे पहले उन्होंने फेडरेशन कप के ग्रुप लीग मुकाबले में 1-1 से ड्रा खेला था। बेंगलुरू एफसी ने सेमीफाइनल में ऐजल एफसी को 1-0 से जबकि मोहन बागान ने ईस्ट बंगाल पर 2-0 की आसान जीत से फाइनल में प्रवेश किया।