Breaking News

बेंगलुरू एफसी क्लब ईगल्स को हरा कर एएफसी कप के ग्रुप चरण में

माले, बेंगलुरु एफसी ने यहां रविवार को नेशनल स्टेडियम में क्लब ईगल्स पर 1-0 से जीत के साथ 2021 एएफसी कप के ग्रुप चरणों में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है।

मुकाबले में जयेश राणे की ओर से पहले हाफ में दागा गया गोल अंत में जीत का अंतर साबित हुआ। इस जीत के साथ मार्को पेजैउओली की टीम बेंगलुरु एफसी एटीके मोहन बागान, माजिया एस एंड आरसी और बशुंधरा किंग्स के साथ ग्रुप डी में शामिल हो गई। टीम प्रबंधक पेजैउओली ने एलन कोस्टा, सार्थक गोलुई, जयेश और रोहित कुमार के साथ-साथ दो अन्य नए साइन किए गए खिलाड़ियों दानिश फारूक और विद्यासागर सिंह को मैच में पदार्पण का मौका दिया, जिन्हें बी-टीम में शिवशक्ति नारायणन के साथ विकल्प के रूप में नामित किया गया था। वहीं दूसरी ओर उनके समकक्ष मोहम्मद शाजली को अपनी प्रारंभिक एकादश (प्लेइंग इलेवन) में अचानक बदलाव के लिए मजबूर होना पड़ा। ईसा इस्माइल ने अली अशफाक की जगह ली।

क्लब ईगल्स के पास 17वें मिनट में एक मौका आया, लेकिन गेंद नेट के पिछले हिस्से में लग गई। इस बीच बेंगलुरु एफसी ने 25वें मिनट में डेब्यूटेंट जयेश के माध्यम से डिफेंस को भेद्दा। ईगल्स बाईं ओर से सार्थक गोलुई के लंबे थ्रो को व्यर्थ करने में विफल रहे और गेंद जयेश के पास गिर गई, जिन्होंने विपक्षी गोलकीपर हैशम हसन के पैरों के नीचे से गेंद निकाल कर गोल दागा और टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।

फिर हाफ टाइम से एक मिनट पहले गुरप्रीत सिंह संधू को मैदान पर बुलाया गया, लेकिन गोल नहीं हो पाया और पहला हाफ 1-0 के स्कोर पर समाप्त हुआ। पहले हाफ में ज्यादातर बेंगलुरु एफसी ने गेंद अपने कब्जे में रखी, जिससे उसे 1-0 की बढ़त भी मिली। पेजैउओली ने हाफ टाइम में कोई बदलाव नहीं किया और ईगल्स को दूसरे हाफ में 67वें मिनट में एक मौका मिला, जब अली फासीर ने सार्थक और एलन को चकमा दे दिया, लेकिन वह इस मौके को गोल में तब्दील नहीं कर पाए।

मैच के अंत में ईगल्स के आक्रामक रुख के बावजूद बेंगलुरु एफसी ने नियंत्रण बनाए रखा और मुकाबला जीत कर 2021 एएफसी कप के ग्रुप डी में अपना स्थान पक्का किया। बेंगलुरु एफसी अब 18 अगस्त को एक्शन में दिखेगा, जब वह शुरुआती ग्रुप स्टेज मुकाबले में एटीके मोहन बागान से भिड़ेगा।