बैम्बोलिन, बेंगलुरू एफसी और ओड़िसा एफसी को हर हाल में जीत की दरकार होगी, जब ये दोनों टीमें सोमवार को बैम्बोलिन स्थित जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम में खेले जाने वाले हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के लीग मुकाबले में भिड़ेंगी।
बेंगलुरू 17 मैचों से 23 अंक जुटाकर तालिका में छठे स्थान पर है और चौथे स्थान पर मौजूद केरला ब्लास्टर्स से चार अंक पिछड़ी हुई है। वहीं, उसके ठीक नीचे ओड़िसा 17 मैचों से 22 अंक लेकर सातवें पायदान पर है।
ब्लूज का नौ मैचों से चला आ रहा जीत का सिलसिला लीग लीडर हैदराबाद से हारने के कारण खत्म हो गया था और उसके बाद नॉर्थईस्ट यूनाइटेड से भी उसे हार मिली। इन दोनों हारों ने बेंगलुरू की सेमीफाइनल की उम्मीदों को पटरी से उतार दिया।
बेंगलुरू के मुख्य कोच मार्को पेजैउओली ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमें केवल आगामी मैच पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। क्योंकि जीतने पर तीन अंक मिलेंगे, और इसके लिए हमें सुधार करने की आवश्यकता है। हमने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के खिलाफ 20 मिनट तक अच्छा खेला और फिर हमने हार मान ली। दूसरे हाफ में भी ऐसा ही था और इसलिए हमने दो गोल खा लिये।”
अपने विपक्षियों के बारे में उन्होंने कहा, “ओड़िसा काउंटर-प्रेस पर एक बहुत अच्छी टीम है और अगर आप उन्हें जगह देंगे, जैसे कि हमने पहले मैच में देखा था तो वे गोल कर सकते हैं। हम वो मैच हार गए थे।”
ब्लूज को भरोसा है कि फॉर्म में चल रहे फॉरवर्ड क्लीटन सिल्वा गोल करके टीम की मदद करते रहेंगे, जबकि ओड़िसा भी गोल के लिए जोनाथस क्रिस्टियन पर बहुत हद तक निर्भर है। ये दोनों ब्राजीली स्ट्राइकर इस सीजन में अपनी-अपनी टीमों के लिए सबसे ज्यादा 8-8 गोल दाग चुके हैं।
उधर, ओड़िसा को भी सेमीफाइनल उम्मीदें जिंदा रखने के लिए अपने सभी शेष मुकाबले जीतने होंगे और कोच किनो गार्सिया ने कहा कि टीम इस अभियान के अंतिम मिनट तक लड़ेगी। स्पेनिश रणनीतिकार ने कहा, “हम जानते हैं कि यह मुश्किल होने वाला है। हमारे पास अभी भी एक मौका है और हर कोई अंत तक प्रतिस्पर्धा करना चाहता है। हम जानते हैं कि बेंगलुरू और हमें दोनों को जीत के साथ अंतिम दो मैचों में जाने की जरूरत है। इसलिए हम प्रेरित हैं और कैम्प में मूड ठीक है। हमें अपनी गलतियों से सीखने और आगे बढ़ने की जरूरत है।”
पिछली बार सीजन के पहले चरण में जब ये दोनों टीमें भिड़ी थीं, तो ओड़िसा 3-1 से जीती थी।