बेंगलुरु, बेंगलुरु पुलिस को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने एक पत्र लिखकर 30 सितंबर को होने वाले पाकिस्तानी गायक शफाकत अमानत अली के समारोह को रोकने को कहा है। बता दें कि उड़ी हमले के बाद राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत से चले जाने का अल्टीमेटम दिया है और ऐलान किया है कि पाकिस्तानी कलाकार वाली फिल्मों की रिलीज पर रोक लगा देंगे। ठाकरे ने कहा था कि हमले के बाद फवाद खान और माहिरा खान जैसे पाकिस्तानी कलाकारों को भारत छोड़ देना चाहिए।