कोलकाता, अखिल भारतीय बेइटन कप हॉकी टूर्नामेंट के 121वें संस्करण का आगाज यहां 19 दिसंबर से होगा। विश्व के सबसे पुराने हॉकी टूर्नामेंटों में से एक इस नौ दिवसीय टूर्नामेंट के लिए क्वालीफायर दौर की शुरुआत हो गई। टूर्नामेंट के प्रमुख दौर या प्री-क्र्वाटर फाइनल के लिए क्वालीफायर चरण में से तीन टीमें क्वालीफाई करेंगी। इस टूर्नामेंट की मौजूदा विजेता टीम पंजाब नेशनल बैंक है। पिछले साल आयोजित हुए इस टूर्नामेंट में टीम ने चार बार की विजेता इंडियन ऑयल कोर्पोरेशन के गोलकीपर जसवीर सिंह के शानदार प्रदर्शन के दम पर पेनाल्टी शूटआउट में मात दी थी। अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने अपनी घोषणा में कहा था कि सदियों पुरानी इस प्रतियोगिता ने कहीं न कहीं समय के साथ अपनी चमक खो दी थी। इस टूर्नामेंट का प्रसार यूट्यूब पर किया जाएगा।