मुंबई, सेंसर बोर्ड ने एक और कारनामा किया है। 14 अप्रैल को रिलीज होने जा रही फिल्म बेगमजान में एक होली गाने को लेकर सेंसर बोर्ड की ओर से एतराज किया गया है। फिल्म में एक होली का गाना है, जिसमें एक लाइन है- ‘अल्लाह कहके बिसमिल्लाह, नाम नबी का होली…’ बताया जाता है कि सेंसर बोर्ड ने इस लाइन को लेकर एतराज किया है और सेंसर का तर्क है कि इस लाइन से एक धार्मिक वर्ग की संवेदनाओं को ठेस पहुंच सकती है।
इस लाइन को हटाकर एक नई लाइन गाने में जोड़ी गई है, जिसके शब्द कुछ ऐसे हैं-‘तन से खेले अंग रंग डाला, ब्रिज की हर बाला…’ इसी फिल्म को लेकर एक और खबर है, जिसमें सेंसर ने एक सीन में दरगाह की जगह सराय शब्द का प्रयोग करने को कहा है। फिल्म के निर्माता मुकेश भट्ट और निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी की ओर से सेंसर के इस कदम को लेकर अब तक कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है। ब्रिटिश साम्राज्य वाले भारत के कोलकाता में एक कोठे को लेकर बनी इस फिल्म में बेगम जान की भूमिका विद्या बालन ने निभाई है।