‘बेटी बचाओ-पढ़ाओ’ योजना के 455 करोड़ गायब, जवाब दे सरकार : मल्लिकार्जुन खरगे

नयी दिल्ली,  कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार की महत्वपूर्ण ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के 455 करोड रुपए गायब हो गए हैं और सरकार को इस बारे में देश की बेटियों को जवाब देना चाहिए।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि सूचना के अधिकार आरटीआई के तहत हुए इस खुलासे पता चलता है कि मोदी सरकार ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना को लेकर कितना गंभीर है। इससे साबित होता है कि सरकार सिर्फ लुभावने नारे देती है और हकीकत उसके विपरीत होती है।

मल्लिकार्जुन  खरगे ने कहा,”आरटीआई से ख़ुलासा हुआ है कि मोदी सरकार की ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना में 455 करोड़ रुपए ‘ग़ायब’ हो गए हैं”

उन्होंने कहा,“ ‘बहुत हुआ नारी पर वार’ वाले भाजपाई विज्ञापन की गूँज पिछले 10 वर्षों से उन सभी महिलाओं की चीखों का उपहास उड़ा रही हैं जो भाजपा राज में और कभी- कभी भाजपा के गुंडों द्वारा प्रताड़ित हुईं हैं। हाल ही में हुआ पुणे में सरकारी बस में एक महिला का रेप हो या मणिपुर व हाथरस की हमारी बेटियाँ हों या फ़िर महिला ओलिंपिक चैम्पियन हों- भाजपा राज में महिला सुरक्षा का नामोनिशान नहीं बचा है। हमने पिछले दिनों ही ‘बेटी बचाओ” पर मोदी जी से तीन सवाल पूछे थे, जिसमें से एक सवाल आँकड़े छिपाने पर भी था, आज आरटीआई के ताज़े खुलासे से मोदी सरकार के झूठ की कलई एक बार फ़िर खुल गई है।”

Related Articles

Back to top button