Breaking News

बेटी हुयी तो दिया तलाक,मुकदमा दर्ज

फतेहपुर, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इस लिये तलाक दे दिया क्योंकि बेटे की बजाय बेटी को जन्म दिया था। इस मामले में आरोपी पति समेत ससुराल पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के मसवानी मोहल्ला निवासी निशा की शादी 15 नवम्बर 2019 को मलवां थाना क्षेत्र में सूपा गांव निवासी इस्तेखार अहमद खां से हुयी थी। निकाह के बाद दोनों की जिंदगी अच्छे से चल रही थी। इस बीच निशा गर्भवती हुयी और दो दिन पहले उसने बेटी को जन्म दिया।

बेटी के जन्म के साथ दोनो के दांपत्य जीवन में उबाल आ गया और बगैर सोचे समझे इस्तेखार ने अपनी बीबी निशा को तलाक दे दिया। पीड़ित विवाहिता ने इस मामले में शौहर समेत आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। उसका कहना है कि शौहर बेटा चाह रहा था। बेटा न होने पर उसने मुझे तलाक दे दिया। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।