बेटे की खोज के लिए पुलिस में रिपोर्ट, बेटा मिला ऐसी जगह

काकीनाडा, आंध्र प्रदेश में काकीनाडा के इंद्रपालम इलाके में स्कूल जाने से बचने के लिए एक बच्चा गुरुवार सुबह नहाने के बाद तौलिया लेकर अचानक घर से ‘गायब’ हो गया।

बेटे की तलाश करने के बाद हारे माता-पिता ने इंद्रपालम पुलिस से शिकायत की। लापता लड़के की बड़े पैमाने पर तलाश के लिए पुलिस टीमों को तैनात कर दिया गया। बच्चे को हालांकि एक घंटे बाद कमरे में खाट के नीचे छिपा हुआ पाया गया।

कड़ी मशक्कत करने वाली पुलिस और चिंताजनक पल बिताने वाले माता-पिता ने आखिरकार लड़के को सलामत देखकर राहत की सांस ली। आठ वर्षीय साई शनमुखा ने पुलिस को बताया कि उसने स्कूल से दूर रहने के लिए यह शरारत की।

पुलिस ने लड़के को इस शरारत के लिए डांट लगायी और उसे नियमित रूप से स्कूल जाने की सलाह दी।

Related Articles

Back to top button