Breaking News

बेटे संग जेल पहुंचे स्पेन फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष

 

मैड्रिड,  स्पेन फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष एंजेल मारिया विलार अपने बेटे संग जेल में पहुंच गए हैं। इनके साथ महासंघ के तीन अन्य अधिकारियों को भ्रष्टाचार रोधी जांच के तहत गिरफ्तार किया गया है।

स्पेन की कानून प्रवर्तन एजेंसी गुआडिया सिविल ने आज बयान में कहा कि महासंघ के मुख्यालय में छापा मारा गया जबकि विलार, उनके बेटे गोर्का विलार और तीन अन्य फुटबाल अधिकारियों को हिरासत में लिया गया है।

विलार फीफा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और यूएफा के भी वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं। पुलिस ने बताया कि जिन तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है वे महासंघ के आर्थिक मामलों के उपाध्यक्ष युआन पड्रोन और टेनेरिफ के लिए क्षेत्रीय महासंघ के अध्यक्ष तथा सचिव हैं।