Breaking News

बेमौसम बरसात से प्रभावित किसानों की मदद करे सरकार: अखिलेश यादव

लखनऊ, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से जनहानि और फसलों को हुये नुकसान पर चिंता जताते हुये सरकार से पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से गेंहू के साथ ही आम और मक्का की फसलों को लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सीतापुर, अमेठी, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती समेत अन्य जिलों में किसानों का काफी नुकसान हुआ है। किसान के गेहूं की कटाई और मड़ाई अभी चल ही रही है ऐसे में ओलावृष्टि के साथ बेमौसम बरसात खेती किसानी के लिए कहर बनकर आ गया। गेहूं की फसल बर्बाद हो गयी। पैदावार पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा।

उन्होने कहा कि सरकार पीड़ित किसानों को फसलों के नुकसान और आकाशीय बिजली से मौतों पर परिजनों को पर्याप्त मुआवजा दे। आकाशीय बिजली गिरने से फिरोजाबाद, मेरठ, गाजीपुर, आजमगढ़, फतेहपुर, कन्नौज, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर में मौते हुई है।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में खेती किसानी करना पहले से भी महंगा हो गया है। किसान संकट में है। उन्हें खाद, बीज, पानी महंगा मिल रहा है। फसलों की सही कीमत नहीं मिल रही है। ऊपर से प्राकृतिक आपदा और दुखदायी है। संकट की इस घड़ी में समाजवादी पार्टी किसानों और पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। पार्टी की मांग है कि सरकार किसानों की मदद करें। पहले की तरह सिर्फ खानापूर्ति न करें। किसानों को तत्काल राहत दिलाए।