बेरोजगारों के लिए योजना बनाने की मांग

नयी दिल्ली, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विनय विस्वम ने आज राज्यसभा में देश में बेरोजगारों की समस्याओं के समाधान के लिए योजना बनाने तथा उनको आर्थिक मदद दिये जाने की सरकार से मांग की ।

श्री विस्वम ने शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाते हुए कहा कि देश में लगातार बेरोजगारों की संख्या बढ रही और कोविड संकट के दौरान यह समस्या और गंभीर हो गयी । उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण के दौरान करोड़ों लोग बेरोजगार हो गये और वे मुश्किल में जीवन यापन कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि सभी पक्षों को राजनीति भूल कर इस समस्या को देखना चाहिए तथा सरकार को इनके लिए योजना बनानी चाहिए ।

श्री विस्वम ने कहा कि बेरोजगारी को लेकर एक कैलेंडर बनाया जाना चाहिए तथा इस संबंध में एक समिति का गठन किया जाना चाहिए जो हरेक तीन चार माह के बाद अपनी रिपोर्ट दे और फिर उसके अनुरुप कार्रवाई की जा सके । उन्होंने कहा कि सरकार को इन रिपोर्टो के आधार पर कदम उठाना चाहिए ।

Related Articles

Back to top button