बरेली, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अरुन सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, द्वारा चलायी जा रही मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, अन्र्तगत वर्ष 2017-18 हेतु जिला ग्रामोद्योग कार्यालय बरेली द्वारा दिनांक 15 मई, 2017 तक ग्रामोद्योगों की स्थापना हेतु ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षित बेरोजगार नवयुवक/नवयुवतियों अथवा परम्परागत/गैर परम्परागत कारीगरों के लिए ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है ।
आवेदक की शैक्षिक योग्यता कम से कम कक्षा पाॅच उत्तीर्ण और अधिकतम आयु 50 वर्ष होना चाहिए। साथ ही नवीनतम फोटोग्राफ एवं सभी प्रमाण-पत्रो की प्रमाणित प्रतियों सहित कार्यालय में कार्य दिवस में सम्पर्क कर निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर भरे जा सकते है। अधिक जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, 35-यू/4 ए रामपुर बाग बरेली में सम्पर्क किया जा सकता है।