Breaking News

बेलंदूर झील के मामले में हरित अधिकरण ने कर्नाटक के शीर्ष अधिकारी को तलब किया

 

नई दिल्ली,  राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने बेंगलुरू के बेलंदूर  झाील की सफाई के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानने के लिए कर्नाटक सरकार के शीर्ष अधिकारियों को समन किया है। झाील में पिछले कुछ दिनों से फिर से फोम बन रहा है जो बहुत नुकसानदेह है। अधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्त स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने शहरी विकास विभाग के अवर मुख्य सचिव और झाील विकास प्राधिकरण के सीईओ को 22 अगस्त को अपने समक्ष पेश होने को कहा है।

योगी सरकार ने, चंदौली के सीडीओ श्रीकृष्ण त्रिपाठी को, किया निलम्बित

रक्षाबंधन पर, योगी सरकार ने, महिलाओं को दिया, बेहतरीन गिफ्ट

 सुनवायी के दौरान अधिकरण को सूचित किया गया था कि हाल में हुई वर्षा के कारण बेलंदूर  झाील में फिर से फोम बनने लगा है और वह आसपास की सड़कों पर फैल गया है। स्थानीय निवासियों ने झाील से उठने वाली बदबू और फोम की शिकायत भी की है। यह फोम झाील में मौजूद विषैले पदार्थों के कारण बन रहा है।

योगी सरकार के एक मंत्री ने, शादी का कराया पंजीकरण

अब इस बैंक में जमा करें टमाटर, 6 महीने बाद पाएं 5 गुना ज्यादा

 न्यायमूर्त आर.एस. राठौड़ की इस पीठ ने कहा, कर्नाटक के शहरी विकास विभाग के अवर मुख्य सचिव और बेंगलुरू के झाील विकास प्राधिकरण के सीईओ अगली सुनवायी के दिन अधिकरण के समक्ष उपस्थित रहें।

यूपी में व्यापारियों की सुरक्षा के लिए, बना व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ

त्योहार लाखों गरीबों की आजीविका के स्रोत भी हैं- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 उन्होंने कहा, वह अधिकरण को सूचित करें कि उन्होंने समय-समय पर दिए गये निर्देशों, विशेष रूप से बेलांदुर झाील और राजाकालुवस के संबंध में, के पालन के लिए क्या कदम उठाए हैं। अधिकरण ने पहले आदेश दिया था कि बेंगलुरू की बेलंदूर  झाील के आसपास स्थित प्रदूषण फैलाने वाले 76 उद्योगों को बंद किया जाए।

केंद्र ने कहा- सभी निजी टीवी, रेडियो चैनल मिशन इंद्रधनुष का प्रचार करें

इस्तीफों की लगी झड़ी, सपा के बाद, अब बसपा एमएलएसी ने भी दिया इस्तीफा