बेलुची को हराकर अल्काराज यूएस ओपन के तीसरे दौर में

न्यूयॉर्क, विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज ने अपने सबसे प्रभावशाली ग्रैंड स्लैम प्रदर्शनों में से एक के साथ मटिया बेलुची को हराकर यूएस ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश किया।
अल्काराज ने आर्थर ऐश स्टेडियम में बुधवार रात खेले गये मुकाबले में इटली के मटिया बेलुची को मात्र दो घंटे से भी कम समय में 6-1, 6-0, 6-3 से हराया।
22 वर्षीय स्पेनिश खिलाड़ी अल्काराज ने अपने पिछले 43 मैचों में से 41 में जीत हासिल की है और लगातार आठवें टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने के प्रयास में हैं। अल्काराज का अगले दौर में सामना इटली के 32वें वरीयता प्राप्त लुसियानो डार्डेरी से होगा। लुसियानो डार्डेरी ने अमेरिकी वाइल्ड कार्डधारी एलियट स्पिजिरी को 6-0, 7-6(3), 2-6, 6-4 से हराया।