Breaking News

बेल्जियम को 2-1 से हरा कर यूरो कप के सेमीफाइनल में पहुंचा इटली

म्यूनिख ,चार बार की विश्व विजेता इटली की फुटबॉल टीम ने जर्मनी के म्यूनिख में शनिवार को दूसरे क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम को 2-1 से हरा कर यूईएफए यूरो कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इटली अब सात जुलाई को पहले सेमीफाइनल में एक बार के विश्व विजेता स्पेन से भिड़ेगा।

इटली के लिए निकोलो बरेला ने 31वें मिनट और लोरेंजो इनसिग्ने ने 44वें मिनट में गोल कर टीम को 2-0 से बढ़त दिलाई। वहीं बेल्जियम के रोमेलु लुकाकू ने पहले हाफ के अतिरिक्त समय में कॉर्नर के चलते गोल दागा, हालांकि इसके बाद दोनों ही टीमें गोल नहीं कर पाईं। इस तरह इटली ने 2-1 से मैच जीत लिया और सेमीफाइनल में जगह पक्की की।