बैंकचोर के अनोखे पुलिस अधिकारी हैं विवेक ओबेरॉय

मुंबई, अब तक दर्शकों ने विवेक ओबेरॉय को कई रूपों में देखा जिसे उन्होंने पसंद भी किया लेकिन अब विवेक एक नए रूप में सभी को चौंकाने आ रहे हैं और उनका यह रूप है पुलिस अधिकारी का। इस्पैंक्टर अमजद के इस गेटअप में विवेक का व्यक्तित्व प्रभावशाली नजर आ रहा है।

इस किरदार में विवेक अनब्रेकेबल और टफ दिखते हैं। किरदार अगर जटिल न हो, तो मजा कैसा। चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने में तो विवेक माहिर हैं और अब लगता है बैंक चोर का यह पुलिस अधिकारी अपनी सख्त छवि की दहशत दिखाकर रहेगा।

Related Articles

Back to top button