बैंकों के बाहर कतारें छोटी हुई पर नकदी संकट जारी

bankनई दिल्ली,  देश के अनेक हिस्सों में बैंकों के बाहर कतारें अपेक्षाकृत छोटी रहीं लेकिन नोटबंदी के बाद नकदी का संकट कायम है। विशेषकर दूरदराज के इलाकों में लोगों को खासी परेशानी हो रही है। नकदी की कमी के कारण महानगरों में बैंक शाखाओं के बाहर जहां लोगों की कतारें कम दिखीं। इसकी एक वजह यह भी है कि 50 प्रतिशत एटीएम को 500 व 2000 रुपये के नये नोटों के अनुरूप ढाल दिया गया है। इन एटीएम से अब ये नोट भी दिए जा रहे हैं।

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि बैंक शाखाओं में नकदी समाप्त होने के मामले हैं लेकिन यह करंसी चेस्ट में नकदी की कमी के कारण नहीं बल्कि परिवहन यानी लाजिस्टिक्स संबंधी दिक्कतों के कारण है। आधिकारियों ने कहा, नकदी तो पर्याप्त उपलब्ध है लेकिन नकदी ले जाने वाले वाहनों की संख्या कम है इसलिए कई जगह नकदी समाप्त होने की समस्या सामने आ रही है।

Related Articles

Back to top button