नई दिल्ली, नोटबंदी के 11वें दिन आज जहां बैंकों के बाहर हर रोज लगने वाली भीड़ में कमी आई है वहीं एटीएम के बाहर लंबी कतारें देखी जा रही हैं। हालांकि कुछ जगहों पर मोबाइल एटीएम समेत माइक्रो एटीएम पहुंचने के बाद लोगों की परेशानियों में कमी भी देखी गई है। लेकिन अब भी दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई बड़े शहरों में कई एटीएम या तो बंद पड़े हैं या फिर उनमें कैश ही नहीं है। इस मुद्दे पर सड़क से संसद तक जमकर सियासत भी हो रही है। पीएम मोदी ने भी इस मुद्दे पर राष्ट्रपति से मुलाकात कर उन्हें सरकार के फैसले की जानकारी दी है।
लगभग 45 मिनट चली इस बातचीत में पीएम ने राष्ट्रपति को सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों के बारे में भी बताया है। दूसरी ओर आरबीआई के आदेश के बाद शनिवार को बैंक अपने ही ग्राहकों को कुछ सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं। इनमें कैश डिपॉजिट जैसी सुविधा शामिल है। हालांकि आज भी बैंकों में बुजुर्गों को करेंसी एक्सचेंज को लेकर छूट दी गई है। यह फैसला बैंकों को अपना बचा हुआ काम पूरा करने के लिए किया गया है। इस बीच रविवार को बैंक बंद रहेंगे। गौरतलब है कि नोटबंदी के फैसले के बाद से ही बैंक अपने समय से अधिक वक्त के लिए खुल रहे हैं। वहीं लोगों की सहुलियत को देखते हुए इनके कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं। इस वजह बैंकों का रोजमर्रा का काम छूट गया है, जिसको पूरा करने के मकसद से आरबीआई ने यह फैसला लिया है। इसके तहत आज बैंक केवल अपने ही ग्राहकों को करेंसी एक्सचेंज करने की सुविधा देंगे।