Breaking News

बैंकों में नकदी पहुंचाने का काम पूरे जाेरों से चल रहा- वित्त मंत्री अरुण जेटली

arun-jaitleyनयी दिल्ली , केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि बैंकों में नकदी पहुंचाने का काम पूरे जाेरों से चल रहा है और आने वाले दिनों में पर्याप्त नकदी उपलब्ध होगी।  जेटली ने  कहा कि नोटबंदी के दौरान बैंक प्रणाली में भारी मात्रा में धन आया है। इसमें कालाधन भी शामिल है। इससे बैंकों की ऋण देने की क्षमता में इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि बाजार में नकदी पहुंचाने का काम पूरे जाेरों से चल रहा है आैर आने वाले दिनों में इसे पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 वस्तु एवं सेवा कर प्रणाली लागू होने और भारतीय अर्थव्यवस्था के डिजीटलीकरण होने का साल है। यही भारत का भविष्य भी है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुद्रास्फीति की दर नियंत्रण में हैं और आने वाले दिनों में ब्याज दरों में कमी आनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *