बैंकों से रुपए न मिलने पर ग्रामीणों ने लगाया जाम

atm-queues_650x400_71479459536आजमगढ़,  जिले के माहुल बाजार में यूनियन और ग्रामीण बैंक में कैश न मिलने के कारण तीन बजे भोर से लाइन लगे ग्रामीणों ने मंगलवार को माहुल अहरौला और माहुल पवई रोड पर बैंक के सामने जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों ने बैंक का ताला नहीं खुलने दिया। सुबह नौ बजे से लगे जाम की वजह से रोड पर गाड़ियों की लाइन लग गई। करीब 12 बजे अहरौला पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम समाप्त कराया।

माहुल अहरौला मार्ग स्थित नगर के ग्रामीण बैंक में कई दिनो से कैश नहीं है। तीन बजे भोर से लाइन लगाये ग्रामीणों को जब यह पता लगा कि मंगलवार को भी कैश नहीं आयेगा तो लोगों ने आक्रोशित होकर रोड जाम कर दिया। जाम करने वालो में अशर्फी, शायदा बानो, संजना, श्यामा प्रसाद, मो.आजम आदि का कहना था की एक सप्ताह से हम लोग रोज लाइन लगाते हैं पर यहां रोजाना कैश नहीं आता। यही हाल नगर के यूनियन बैंक का रहा है लोग भोर से ही लाइन में लगे थे कैश ना होने की जानकारी मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गये और माहुल पवई मार्ग पर बैंक के सामने जाम लगा दिये। नोटबंदी के खिलाफ नारेबाजी करने वाले लोगों ने कहा कि बैंक कर्मचारी सिर्फ बड़े लोगों को पैसा दे रहे हम गरीबों के लिये कैश नहीं है। नगर में दोनों जगह जाम की सूचना पर नायब तहसीलदार फूलपुर मुकेश शर्मा, थानाध्यक्ष अहरौला अनिल प्रकाश सिंह, चौकी इंचार्ज माहुल धर्मेंद्र सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंच गये। ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण मांग करने लगे कि जब तक कैश नहीं आयेगा तब तक जाम नहीं हटेगा। किसी तरह समझा बुझा कर पुलिस ने जाम समाप्त कराया। चौकी प्रभारी माहुल धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि दोनो बैंकों में मंगलवार को कैश आने की सम्भावना नही हैं इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से बैंक को प्रबंधकों ने बंद कर रखा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button