Breaking News

बैंक खातों को आधार, पैन से जोड़ने के लिए अब 31 मार्च तक का समय

नयी दिल्ली , सरकार ने बैंक खातों को आधार और पैन से जोड़ने के लिए समय सीमा बढ़ाकर 31 मार्च 2018 कर दी है। पैन के स्थान पर फॉर्म 60 का विकल्प भी दिया गया है। वित्त मंत्रालय ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है। पहले यह अवधि 31 दिसंबर तक थी जिसे अब सरकार ने बढ़ाकर 31 मार्च 2018 कर दी है।

इस संबंध में पिछले वर्ष जून में जारी अधिसूचना में कहा गया था कि यदि खाताधारक छह महीने में आधार संख्या और पैन जमा कराने में विफल रहता है तो वह खाता तब तक संचालित नहीं कर सकता जब तक वह आधार संख्या और पैन जमा नहीं कराता।