बाराबंकी, जिले के डीआरडीए सभागार में भाजपा सांसद प्रियंका सिंह रावत की अध्यक्षता में सतर्कता समिति की बैठक में सपा के प्राविधिक शिक्षा मंत्री हाजी फरीद महफूज किदवई के प्रतिनिधि से दीपावली पर मीटिंग रखने को लेकर नोकझोंक हो गई। सांसद ने कहा कि वह इस बात की शिकायत प्रधानमंत्री से करेंगी।
जिले के सम्मानित जनप्रतिनिधियों के प्रतिभाग वाली इस बैठक में समाजवादी पार्टी के विधायक व प्राविधिक शिक्षा मंत्री हाजी फरीद महफूज किदवई के प्रतिनिधि सलमान अहमद ने कहा कि पिछली बार यह बैठक रमजान में हुई थी, इस बार दीवाली पर हो रही है, जिसकी वजह से दूर दराज के लोगों को दिक्कत होती है। इसलिए ऐसी बैठक त्योहारों पर नहीं होनी चाहिए। इस सांसद ने मंत्री प्रतिनिधि सलमान अहमद को संयम में रहकर बात करने को कहा। उन्होंने कहा कि बैठक में बदतमीजी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सांसद ने कहा, इस बात की शिकायत मैं प्रधानमंत्री से करूंगी। बैठक में भाजपा के एक सदस्य द्वारा पूछे जाने पर डीएम बाराबंकी अजय यादव द्वारा भड़ककर तेज आवाज में बोलने पर प्रियंका रावत ने कहा, अगर ऐसे ही बैठक करनी है तो मैं चली जाती हूं आप लोग बैठक कर लीजिये। हालांकि कुछ समय बाद माहौल शांत हो गया और बैठक बगैर किसी विवाद के संपन्न हो गयी।