बैठक मे, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लिया, हर विधायक का पूरा ब्यौरा

akhilesh in meetingलखनऊ, समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव और उनके पुत्र एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच सुलह समझौते की संभावना के साथ- साथ, चुनाव चिन्ह साइकिल पर अपना अपना दावा मजबूत करने के लिये दोनो खेमे पूरी शिद्दत से जुट गये हैं।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने आवास पर विधायकों के साथ बैठक की। सूत्रों के अनुसार,  बैठक मे २१४ विधायक और ५६ विधान परिषद सदस्य उपस्थित थे। कानपुर के आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक इरफान सोलंकी ने बैठक से बाहर निकलने के बाद बताया मुख्यमंत्री ने विधायकों से अपने अपने क्षेत्र में जाकर चुनाव प्रचार में जुट जाने को कहा है। हमने एक कागज पर हस्ताक्षर किये हैं जिसमें खुद का पूरा ब्योरा दर्ज किया है।

समाजवादी पार्टी और उसके चुनाव निशान साइकिल के दावे पर दलील सुनने के लिये निर्वाचन आयोग ने दोनो पक्षों को नौ जनवरी को पर्याप्त सबूत के साथ पेश होने को कहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button