चंड़ीगढ़, बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को बैडमिंटन अकादमी की स्थापना के लिए हरियाणा सरकार राज्य में जमीन उपलब्ध करा जा रही है। पूर्व शीर्ष वरीयता प्राप्त बैडमिंटन खिलाड़ी सायना को भूमि हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (एचएसआईआईडीसी) द्वारा उपलब्ध कराए जाएगी। यह भूमि नई दिल्ली से 45 किलोमीटर दूर गुरुग्राम के मानेसर में होगी। एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक सुधीर राजपाल ने कहा कि सायना नेहवाल को राज्य में खेल के प्रचार के लिए यह भूमि उपलब्ध कराई जा रही है।