बैडमिंटन चैम्पियन अबू हुबैदा की खराब आर्थिक स्थिति पर सीएम अखिलेश ने की मदद

लखनऊ,  मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजिंग, चीन में होने वाली एशियन पैरा akhilesh-u-pशिप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए श्री अबू हुबैदा की कमजोर आर्थिक स्थिति के मद्देनजर 01 लाख 13 हजार 500 रुपए की वित्तीय सहायता स्वीकृत की है।

यह जानकारी  देते हुए  सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि  अबू हुबैदा को 22 नवम्बर से 27 नवम्बर, 2016 तक बीजिंग चीन में होने वाली एशियन पैरा बैडमिंटन चैम्पियशिप प्रतियोगिता के लिए उनकी विगत खेल उपलब्धियों को देखते हुए चयनित किया गया है। लखनऊ निवासी श्री अबू हुबैदा की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। मुख्यमंत्री के संज्ञान में आने पर उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए श्री अबू हुबैदा को 01 लाख 13 हजार 500 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान किए जाने का निर्णय लिया।

Related Articles

Back to top button