नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाइवे किनारे लगाए गए शराब के ठेकों पर बैन को लेकर रॉबर्ट वाड्रा ने स्वागत किया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि बैन से व्यापारियों को नुकसान होगा, इसलिए नियमों को कड़ा कर शराब पर बैन लगाया जा सकता है।
इसके लिए उन्होंने चंडीगढ़ का उदाहरण दिया है। जहां शराब पर बैन नहीं है लेकिन वहां शराब पीने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती है। जिससे लोगों में कानून का डर है। रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा है कि अभी बैन को लगे हुए चार दिन हुए हैं और लोगों ने बैन से निपटने के तरीके खोजने चालू कर दिए हैं। इसलिये रॉबर्ट वाड्रा ने सरकार की तारीफ करते हुये उसे अगाह किया है।