बॉक्सर विजेन्दर सिंह 17 दिसम्बर को लड़ेगे अपनी अगली फाइट

vijender-singhनई दिल्ली,  स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह 17 दिसंबर को पूर्व विश्व चैम्पियन फ्रांसिस चेका के खिलाफ होने वाली बाउट में नाकआउट जीत दर्ज कर अपना डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट खिताब बरकरार रखना चाहेंगे। भारत के 31 वर्षीय मुक्केबाज विजेंदर ने इस साल जुलाई में ऑस्ट्रेलिया के केरी होप के खिलाफ जीत दर्ज कर पहला एशिया पैसिफिक खिताब हासिल किया था। विजेंदर और उनके ट्रेनर ली बीयर्ड इस बाउट के लिये अपनी रणनीति बनाने में व्यस्त हैं। ली विजेंदर को दिन के आठ-दस घंटे कड़ी ट्रेनिंग करा रहे हैं।

विजेंदर ने कहा, मुझे जीतना होगा और वो भी शानदार जीत दर्ज करनी होगी, इसका मतलब है नाकआउट जीत दर्ज करनी होगी। मैं मुझे मिलने वाली चुनौती से पूरी तरह वाकिफ हूं. चेका बहुत अनुभवी है लेकिन मैं भी दोगुनी मेहनत कर रहा हूं। उन्होंने कहा, ली और मेरे पास यह बिलकुल बेहतरीन रणनीति है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि मैं चेका के प्रत्येक पंच का कड़ा जवाब दे सकूं। हम मेरे पंच पर काम कर रहे हैं और हमें ट्रेनिंग करते हुए करीब दो महीने हो गये हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि मेरी रणनीति उसके खिलाफ कारगर साबित होगी। गौरतलब है कि विजेन्दर अब तक के प्रोफेशनल बॉक्सिंग करियर में 7 मैच खेले हैं। इन सभी मैचों में विजेन्दर ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सभी मैचों में जीत हासिल की है।

Related Articles

Back to top button