नई दिल्ली, थाईलैंड के पट्टाया में मंगलवार से शुरू हो रहे बॉडीबिल्डिंग विश्व चैंपियनशिप में 60 सदस्यीय भारतीय टीम हिस्सा लेगी। भारतीय बॉडीबिल्डिंग महासंघ ने इसकी घोषणा की। आईबीबीएफ के अनुसार विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए चयनित इस 60 सदस्यीय भारतीय टीम में दिल्ली के चार पुरुष और एक महिला बॉडीबिल्डर शामिल हैं।
29 नवंबर से चार दिसंबर तक चलने वाले इस बॉडीबिल्डिंग विश्व चैम्पियनशिप के लिए दिल्ली के ही ज्ञान सिंह को भारतीय टीम कोच बनाया गया है। भारतीय बॉडीबिल्डिंग टीम में शामिल दिल्ली के बॉडीबिल्डरों में जगत कुमार, रहमान हिजबुर (सीनियर पुरुष वर्ग), कुमार आर्यन और गौरव अरोड़ा (पुरुष वर्ग फिजिक) और ममोता देवी शामिल हैं। दिल्ली के ही अनुज चौधरी टीम मैनेजर नियुक्त किए गए हैं। आईबीबीएफ के महासचिव चेतन पठारे के अनुसार, विश्व चैंपियनशिप के लिए चयनित 60 सदस्यीय भारतीय टीम में चार बार के विश्व चैंपियन रेलवे के ए. बॉबी सिंह, मौजूदा विश्व चैंपियन तमिलनाडु के राजेंद्रन मणि और सर्विसेज के माहेश्वरन भी शिरकत करेंगे।