‘बॉर्न फ्री’ के शानदार किरदार के कारण इससे जुड़ीं- मुक्ति मोहन

मुंबई,  ‘बॉर्न फ्री’ में नजर आ रहीं अभिनेत्री मुक्ति मोहन का कहना है कि इस लघु फिल्म में अपने शानदार किरदार के कारण ही वह इससे जुड़ीं। मुक्ति ने आईएएनएस से कहा, हर कोई वन्या  जैसा बनना चाहता है, लेकिन किसी में यह हिम्मत नहीं होती। इसी कारण मैं इस किरदार को निभाने को लेकर उत्साहित थी। वह एक सुलझी हुई और खुश रहने वाली युवती है जो जिंदगी का भरपूर मजा उठाने में यकीन रखती है। उसका किरदार समर्थ  के किरदार से बिल्कुल विपरीत है।

‘बॉर्न फ्री’ एक ऐसी कहानी है, जो आपको बताती है कि अप्रत्याशित परिस्थितियों से प्रेरणा लेकर आप अपने सपनों को कैसे पूरा कर सकते हैं। इस लघु फिल्म का किरदार समर्थ एक कॉपोर्रेट पेशेवर है जो अपने कारोबार को आगे बढ़ने में ही मशगूल रहता है। वह अपने लिए महत्वकांक्षी योजनाएं बनाता है और इन्हीं योजनाओं को पूरा करने के दौरान उसकी मुलाकात उन्मुक्त स्वभाव वाली ब्लॉगर वन्या से होती है जो अपनी शर्तो पर जिंदगी जीने में यकीन रखती है। वन्या समर्थ को उसके असली स्वरूप और उसकी इच्छाओं से रूबरू कराती है। ‘बॉर्न फ्री’ यूट्यूब चैनल अल्ट्रा शॉर्ट्स पर देखी जा सकती है।

Related Articles

Back to top button