मुंबई, बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर इरफान खान का कहना है कि बॉलीवुड में अंग्रेजी हावी हो गई है। इरफान इन दिनों अपनी रिलीज के लिए तैयार फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ के प्रमोशन में जुटे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में हावी अंग्रेजी पर इरफान ने कहा, हमारी फिल्म इंडस्ट्री में भी अंग्रेजी हावी है।
जहां तक सर्कल का सवाल है वह तो हिंदी है लेकिन जब स्टोरी टेलिग की बात आती है तो मजबूरी में उन्हें ङ्क्षहदी का सहारा तो लेना ही पड़ता है। बॉलीवुड में जितने भी सुपरस्टार हुए हैं वह सभी हिंदी बेल्ट से हैं। दिलीप कुमार, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, देवानंद, राजकपूर या नसीरुद्दीन शाह हों इन सभी सितारों की हिन्दी में पकड़ है। इरफान ने कहा, पुराने गाने जिन्हें हम आज भी हम बड़े चाव से सुनते हैं, वह भाषा की वजह से ही है।
हिंदी भाषा में बनी या लिखी चीज ज्यादा दिनों तक के लिए होती हैं। आज कल के जो हीरो हैं उनकी परवरिश अंग्रेजी में हुई है तो वह सोचते भी अंग्रेजी में ही हैं। देश के कई हिस्सों में हिंदी, उर्दू, और अंग्रेजी मिक्स बोली जाती है। यह बहुत अच्छी बात है। हिंदी और उर्दू दोनों ही भाषाएं ऐसी हैं जिन्हें दूसरी भाषाओं से लिया गया है। हमारे देश में दूसरी भाषाओं को अपनाने की जो आदत है वह बहुत ही अच्छी आदत है। वैसे भी हमारा सिनेमा हिंदी और उर्दू के कारण ही आज तक जिदा है।