बॉलीवुड मिस्टर एंड मिस इंडिया का आगाज आज से………..

 नई दिल्ली, रोहिणी के स्टूडियो 19 फिल्म्स की ओर से 24 जून  को क्राउन प्लाजा में पहला बॉलीवुड पेजेंट बॉलीवुड मिस्टर एंड मिस इंडिया 2017 का आयोजन होगा। यह उन युवाओं के लिए सुनहरा मौका है, जो बॉलीवुड की दुनिया में अपनी जगह बनाने को प्रयासरत हैं। देश के कोने-कोने से आए प्रतिभागी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए अपने एक्टिंग और मॉडलिंग का हुनर को यहां प्रदर्शित करेंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री धर्मेद्र प्रधान हैं।

विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्यसभा सदस्य मनमोहन श्यामल और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित हैं। बॉलीवुड मिस्टर एंड मिस इंडिया 2017 के साथ स्टेज शेयर करने के लिए इस मौके पर कई फिल्म व टेलीविजन स्टार भी उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा, प्रतियोगिता में भाग लेने वालों के लिए ग्रूमिंग और स्टाइलिंग सेशंस का आयोजन भी होगा।

फाइनल प्रतिभागियों को प्रेरित करने के लिए उन्हें आत्मविश्वास के गुर भी सिखाए जाएंगे। देशभर से आए प्रतिभागियों के लिए इस कार्यक्रम को खास और यादगार बनाने के लिए उनका मेकओवर और प्रोफेशनल शूट भी करवाए जाएंगे। वहां एक एक्सपर्ट पैनल भी मौजूद रहेगा, जो प्रतिभागियों की हर स्तर पर मदद कर उनकी दुविधाओं और कमियों को दूर करेगा। पैनल में शामिल लोग उनको सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए भी प्रोत्साहित करेंगे।

Related Articles

Back to top button